Screenshot 2025 07 06 23 28 59 976 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 6 जुलाई: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में रविवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच अखाड़ा घुमाने के रास्ते को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। झड़प में लाठीचार्ज और फायरिंग की घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

रास्ते को लेकर उपजा विवाद

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जुलूस में शामिल एक पक्ष जुलूस को एक विशेष रास्ते से ले जाना चाहता था, जो दूसरे पक्ष के घर के समीप से होकर गुजरता है। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। एक पक्ष ने रास्ते को लेकर आपत्ति जताई, जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि अखाड़ा घुमाने का यही पारंपरिक और एकमात्र मार्ग है।

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठियां चलने लगीं और बाद में फायरिंग भी हुई। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही लोदीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव में तनाव, सुरक्षा बल तैनात

फिलहाल उस्तू गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। वरीय अधिकारी भी मौके पर कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जांच शुरू, शांति की अपील

प्रशासन की ओर से दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की बात कही है।