Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर तेजी से अमल, ग्रामीण सड़कों के निर्माण को मिली नई रफ्तार

ByKumar Aditya

मार्च 5, 2025
2025 3image 20 24 547329052governmentschemes

पटना: ग्रामीण कार्य विभाग ने राज्य में ग्रामीण सड़कों के निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। अधिवेशन भवन, पटना में मंगलवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने की। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लंबित निविदा प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा कर कार्य प्रारंभ किया जाए और निर्माण कार्य पूरा कर चुके संवेदकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

समय पर भुगतान नहीं तो होगी कार्रवाई!

डॉ. राजेन्दर ने स्पष्ट किया कि संवेदकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है, जिससे परियोजनाओं को गति मिलेगी और तय समय-सीमा में पूरा किया जा सकेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर भुगतान प्रक्रिया में लापरवाही या देरी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण मिशन को नई दिशा

बैठक में अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त-सह-विशेष सचिव भगवत राम ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग से जुड़ी घोषणाओं को शीघ्र पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत सभी परियोजनाओं को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा किया जाए।

विभागीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार

भगवत राम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण उन्नयन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत सभी योजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और विकास को गति मिलेगी।

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी

बैठक में विशेष सचिव उज्ज्वल कुमार सिंह, अभियंता प्रमुख निर्मल कुमार, सभी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *