Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार सिंह को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों के प्रति जताई संवेदना

ByKumar Aditya

जून 8, 2025
IMG 4810

पटना। जम्मू-कश्मीर में चल रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान घायल हुए बिहार के वीर सपूत हवलदार सुनील कुमार सिंह के शहीद होने की खबर से पूरा प्रदेश शोकाकुल है। बक्सर जिले के रहने वाले हवलदार सुनील कुमार सिंह की शहादत पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री हुए मर्माहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार सुनील कुमार सिंह ने देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनकी यह वीरगाथा सदा स्मरणीय रहेगी। उन्होंने कहा कि इस दुखद खबर से वे बेहद मर्माहत हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि शहीद के परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।

राज्य सरकार देगी सम्मान राशि और पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से निर्धारित सम्मान राशि दी जाएगी। साथ ही उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।

बिहार ने फिर खोया एक वीर सपूत

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश के लिए प्राण आहुति देने वाले सुनील कुमार सिंह की शहादत ने एक बार फिर बिहार की वीर भूमि की परंपरा को कायम रखा है। प्रदेशवासियों ने भी उनकी शहादत को नमन किया है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *