IMG 20250703 WA0085 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 03 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और जेपी गंगा पथ पर जारी सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री अटल पथ होते हुए जेपी गंगा पथ पहुंचे और वहां से गाय घाट तक गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गंगा पथ के किनारे किए जा रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर ढंग से पूरा किया जाए।

दीघा से सोनपुर तक बन रहे नए पुल का भी लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने दीघा घाट पर रुककर दीघा से सोनपुर के बीच जेपी सेतु के समानांतर बन रहे नए 6-लेन पुल के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा:

“इस पुल के बन जाने से पटना से सारण प्रमंडल की ओर जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा होगी। उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच संपर्क बेहतर होगा और गांधी सेतु व जेपी सेतु पर यातायात का दबाव भी कम होगा।”

गंगा जलस्तर को लेकर अलर्ट रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने दीघा घाट, कृष्णा घाट और गांधी घाट पर रुककर गंगा नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा के बढ़ते जलस्तर को गंभीरता से लें और किनारे के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए।

मौके पर मौजूद रहे ये वरिष्ठ अधिकारी:

  • मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार
  • मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि
  • पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह
  • जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम.
  • वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा
    सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।