
पटना, 16 जून।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना जिले के भूपतिपुर में आयोजित कार्यक्रम में मीठापुर-महुली-पुनपुन परियोजना के अंतर्गत 1105 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भूपतिपुर से पुनपुन (एनएच-22) तक एलिवेटेड/एटग्रेड पथांश का लोकार्पण किया। उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण कर तथा फीता काटकर इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का उद्घाटन किया।
इस परियोजना के तहत सिपारा से महुली एलिवेटेड पथ पर जाने के लिए भूपतिपुर के पास बने रैंप से अब यात्री सफर कर सकेंगे। इससे सिपारा से महुली की दूरी महज 5 से 6 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
निरीक्षण कर जनता से मुलाकात
लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने भूपतिपुर से पुनपुन तक नवनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया। पुनपुन में मुख्यमंत्री ने आमजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस सड़क के चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को राजधानी पटना आने-जाने में अब बेहद कम समय लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना जुड़ाव रहा है। “हम हमेशा यहां आते रहे हैं और यहां की समस्याओं से अवगत रहते हैं। जो भी संभव होगा, हम इस क्षेत्र के विकास के लिए करते रहेंगे,” उन्होंने कहा।
यातायात व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से गयाजी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और राजगीर समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों तक अब आवागमन सुगम होगा। साथ ही पटना शहर को जाम मुक्त बनाने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में यह एलिवेटेड सड़क अहम भूमिका निभाएगी। इससे राजधानी के दक्षिणी हिस्सों में रहने वाले लाखों लोगों को राहत मिलेगी और यात्रा में समय की भी बचत होगी।
शेष कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने लौटते समय सिपारा के पास निर्माणाधीन हिस्से का भी मुआयना किया। अधिकारियों ने बताया कि मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का निर्माण सिपारा पुल के ऊपर से होता हुआ मीठापुर फ्लाईओवर गोलंबर तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शेष कार्य को आगामी दो माह में हर हाल में पूरा किया जाए।
अनेक गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व विधायक सतीश कुमार व अरुण मांझी, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक तथा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. भी कार्यक्रम में शामिल हुए।