20250705 180857
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 6 जुलाई — राजधानी पटना शुक्रवार रात उस समय दहल उठी जब जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के राम गुलाम चौक पर स्थित अपार्टमेंट के पास हुई, जहां खेमका अपनी कार से उतर रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गंभीर साजिश की आशंका, बेऊर जेल में विशेष छापेमारी

हत्या की घटना को लेकर गंभीर साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को मिले इनपुट के आधार पर संदेह है कि बेऊर जेल में ही इस हत्या की योजना रची गई थी। इसी कड़ी में जोनल आईजी के नेतृत्व में विशेष टीम ने बेऊर जेल में सघन छापेमारी शुरू की है। जेल के सभी बैरकों की बारीकी से तलाशी ली जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग

पुलिस ने घटनास्थल के पास से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें हमलावरों को खेमका को बेहद नजदीक से गोली मारते हुए देखा जा सकता है। यह फुटेज फिलहाल जांच का अहम आधार है और अपराधियों की पहचान में मददगार साबित हो सकती है।

पुलिस का बयान

पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि अब तक मिले तकनीकी साक्ष्यों और घटनाक्रम की कड़ियों के आधार पर ही बेऊर जेल में छापेमारी की गई है। उन्होंने कहा कि “पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।” हालांकि उन्होंने अभी ज्यादा विवरण साझा करने से परहेज़ किया।