20250520 104612
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

नवगछिया/पटना। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में बिहार के नवगछिया जिले का एक और लाल मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गया। इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव निवासी हवालदार संतोष कुमार यादव (पिता–चंद्रदेव यादव) मंगलवार अलसुबह शहीद हो गए।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सेना की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान संतोष यादव को गोली लग गई। उन्हें तुरंत प्राथमिक चिकित्सा दी गई, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण कुछ ही देर में उन्होंने अंतिम सांस ली।

संतोष यादव की शहादत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची, पूरे इस्माइलपुर प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि संतोष यादव हमेशा से ही देश सेवा के लिए समर्पित थे और अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते थे।

जल्द ही सेना की ओर से उनका पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

देश उनका यह बलिदान कभी नहीं भूलेगा। शहीद संतोष यादव को शत्-शत् नमन।