पटना। बिहार शिक्षा विभाग ने सोमवार देर रात शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (TRE) 1 और 2 के तहत नियुक्त 11,500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया है। यह तबादला ऐच्छिक और अंतरजिला आधार पर किया गया है, जिसकी जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल और शिक्षकों से जुड़े विभिन्न सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से साझा की जा रही है।
हालांकि, शिक्षा विभाग के पोर्टल पर तबादले की सूची अब तक अपलोड नहीं की गई है। इस संबंध में योगदान की अंतिम तिथि और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए विभाग मंगलवार को अलग से आदेश जारी करेगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार तबादला सूची सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की जाएगी। शिक्षकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और पोर्टल के माध्यम से ही जानकारी दी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षिकाओं का तबादला दूरी के आधार पर किया गया है ताकि उन्हें अपने कार्यस्थल तक पहुंचने में सहूलियत हो। जिन जिलों में इनका पुनः पदस्थापन हुआ है, वहां योगदान के आधार पर नई वरीयता तय की जाएगी।
गौरतलब है कि TRE 1 और TRE 2 के तहत इन विद्यालय शिक्षकों की पहली नियुक्ति उस समय हुई थी, जब के. के. पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे।