Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ की शादी, अब सुरक्षा की लगा रही गुहार

ByLuv Kush

मार्च 5, 2025
IMG 1721

सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत BPSC टीचर ने प्रेमी के साथ भागकर शादी कर ली। शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपने और अपने पति की सुरक्षा की अपील की है। वीडियो में टीचर पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रही है।

बताया जा रहा है कि सुपौल की एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह से भागकर शादी कर ली। जिसके बाद अब उसे धमकी मिल रही है। शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की रहने वाली हैं और सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।

टीचर ने बताया कि उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली। लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगाने की साजिश कर रहे हैं। खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उनके और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। शिक्षिका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *