
बेगूसराय | 23 मई 2025: बरौनी-कटिहार रेलखंड पर एक दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के जवान की जान चली गई। गुरुवार सुबह गौछारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस से गिरकर जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुणाल कुमार (27 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गोगरी थाना क्षेत्र के खटहा नगर परिषद वार्ड-6 निवासी रामविलास साह का इकलौता पुत्र था।
घर लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि कुणाल कुमार कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे। वह वायुसेना में गाजियाबाद में तैनात थे और हाल ही में पाकिस्तान-भारत के बीच तनाव के चलते बागडोगरा कैंप भेजे गए थे। मामला शांत होने के बाद उन्हें छुट्टी मिली थी, और वह अमरनाथ एक्सप्रेस से घर आ रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
7 मई को हुई थी शादी, 11 को ड्यूटी पर लौटे थे
मृतक के पिता रामविलास साह ने बताया कि कुणाल की शादी 7 मई को धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद 11 मई को उन्हें वापस ड्यूटी पर लौटना पड़ा था। पिता ने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि बेटा छुट्टी में अंतिम बार घर आ रहा है।”
गांव में शोक की लहर
हादसे की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। नवविवाहिता पत्नी और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।