Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : बरारी उर्दू प्राथमिक विद्यालय में हंगामा — प्रभारी प्राचार्य पर बच्चों से बदसलूकी और पिटाई का आरोप

ByKumar Aditya

जून 1, 2025
20250601 211434

भागलपुर, 1 जून 2025:बरारी स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय सोमवार को उस समय विवादों के केंद्र में आ गया, जब प्रभारी प्राचार्य जय नंदन चौधरी पर छात्रों द्वारा बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया गया। इस घटना से विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ देर के लिए स्कूल परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

छात्रों का आरोप है कि प्राचार्य बेवजह मारते हैं और अक्सर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। छात्र रहीम अली और उसके दोस्तों ने भी इस आरोप की पुष्टि की है। वहीं विद्यालय की सहायक शिक्षिका बिस्मिल्लाह खातून ने भी कहा कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार बच्चों के प्रति कठोर और अमर्यादित रहता है।

प्राचार्य ने आरोपों को किया खारिज

प्रभारी प्राचार्य जय नंदन चौधरी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा,

“मैं विगत 15 वर्षों से इस विद्यालय में कार्यरत हूं। अब तक मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा है। मैं बीमार हूं और पैरालिसिस से पीड़ित होने के बावजूद विद्यालय आता हूं और बच्चों को पूरी सजगता से पढ़ाता हूं। बच्चों द्वारा लगाए गए आरोपों से मैं स्तब्ध हूं। संभवतः यह अभिभावकों के उकसावे का परिणाम हो सकता है।”

शिक्षकों के बीच मारपीट, दो घायल

इस विवाद के दौरान विद्यालय में शिक्षकों और कुछ बाहरी लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। हालांकि, बरारी थाना को इस बाबत कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है, लेकिन विद्यालय परिसर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब सभी की नजरें जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या कार्रवाई या जांच का आदेश देते हैं। बच्चों की शिकायत, शिक्षकों के आरोप और विद्यालय में हुई मारपीट जैसे गंभीर मसलों को देखते हुए शिक्षा विभाग का हस्तक्षेप जरूरी माना जा रहा है।


यह घटना स्कूली शिक्षा के माहौल, शिक्षक-छात्र संबंधों और विद्यालयों में अनुशासन की स्थिति को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *