पीरपैंती के किशोरी पासवान को तड़के बगीचे में मारी गई गोली, मायागंज अस्पताल में भर्ती
भागलपुर, 1 जून 2025:जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब किशोरी पासवान नामक युवक को कुछ नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब किशोरी पासवान पास के बगीचे में रखवाली कर रहा था।
परिजनों के अनुसार, तड़के सुबह कुछ अज्ञात अपराधी बगीचे में पहुंचे और बिना किसी बहस के सीधे गोली चला दी, जो किशोरी के पेट और जांघ के बीच लगी। घायल किशोरी दर्द से चीखने लगा, लेकिन सुबह का समय होने के कारण किसी ने आवाज नहीं सुनी। बाद में उसका भाई सुबोध पासवान को शक हुआ और वह मौके पर पहुंचा, जहां उसने भाई को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पाया।
घायल को तत्काल भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि गोली अभी शरीर से नहीं निकाली गई है, और फिलहाल मरीज खतरे से बाहर नहीं है। गोली निकालने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जमीनी विवाद है हमले की वजह: परिवार का आरोप
घायल के भाई सुबोध पासवान ने बताया कि वर्षों से उनके चाचा मोहन पासवान से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है, जिस पर उन्होंने कानूनी रूप से डिग्री भी हासिल कर ली है। इसके बावजूद चाचा ने रंजिशवश यह हमला करवाया है, ऐसा उनका आरोप है।
पुलिस ने कहा—जांच जारी है
पीरपैंती थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मौखिक सूचना मिली है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर ज़मीनी विवादों के कारण बढ़ती हिंसा और ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था की चुनौतियों को सामने लाती है।