20250527 101111
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 27 मई 2025: सोमवार रात भागलपुर के तिलकामांझी बस स्टैंड के पास एक अनियंत्रित होंडा सिटी कार ने दो अन्य कारों में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में होंडा सिटी कार में सवार तीन लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बरारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही होंडा सिटी कार ने सबसे पहले सामने से आ रही सूमो विक्टा को टक्कर मारी। सूमो चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया और वह किसी तरह बच निकला।

इसके बाद होंडा सिटी का नियंत्रण पूरी तरह खो गया और उसने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों की हालत अब स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तिलकामांझी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।