
न्यूज़ हाइलाइट्स:
- सुल्तानगंज की विवाहिता मायके से दो बच्चियों संग फरार
- पति और तीसरी बच्ची को छोड़ गई पीछे
- ससुर ने साढ़ू पर भगाने का आरोप लगाया
- पुलिस जांच में जुटी, अभी तक सुराग नहीं
सुल्तानगंज | 27 मई 2025: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता महिला अपने मायके से दो बेटियों को साथ लेकर अचानक लापता हो गई, जबकि तीसरी बेटी और पति को पीछे छोड़ गई।
परिवार के अनुसार, महिला की शादी 12 साल पहले बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी और दंपती को तीन बेटियां हैं। हाल ही में महिला अपने मायके गई थी, लेकिन वहीं से वह दो बेटियों को लेकर फरार हो गई।
ससुर का गंभीर आरोप
विवाहिता के ससुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पुत्र के साढ़ू पर महिला को भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि यह कोई साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित साजिश है।
पुलिस कर रही जांच
स्थानीय पुलिस ने महिला और दोनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है। बरियारपुर और सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। अभी तक महिला या बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार में तनाव का माहौल
महिला के लापता होने के बाद पति और ससुराल वाले बेहद परेशान हैं। पति का कहना है कि उन्हें इस तरह की किसी भी घटना की उम्मीद नहीं थी, और यह पूरे परिवार के लिए आश्चर्यजनक है।