IMG 20250614 WA0004
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं की सामाजिक भागीदारी और उनकी आकांक्षाओं को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। उमस भरी गर्मी के बावजूद महिलाएँ संवाद कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और अपनी बात खुलकर रख रही हैं।

स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा, स्थानीय रोजगार के अवसर और ग्रामीण स्तर की बुनियादी सुविधाओं को लेकर महिलाएँ सबसे अधिक आवाज़ उठा रही हैं। साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ उद्यम स्थापना के लिए रियायती दर पर ऋण की सुविधा की भी मांग कर रही हैं।

1695 स्थानों पर हो चुके हैं महिला संवाद कार्यक्रम

जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुनिर्मल गरेन ने बताया कि अब तक भागलपुर जिले के 1695 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कार्यक्रमों में 3 लाख 68 हजार से अधिक महिलाएँ और 29 हजार 630 पुरुष भी शामिल हो चुके हैं।

प्रत्येक दिन करीब 30 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें औसतन 7 हजार से अधिक महिलाएँ हिस्सा ले रही हैं। महिलाओं की ओर से अब तक 33 हजार से अधिक आकांक्षाएँ प्राप्त हुई हैं, जिन्हें मोबाइल एप पर दर्ज कर संबंधित विभागों को भेजा गया है।

सभी प्रखंडों में लगातार हो रहा आयोजन

महिला संवाद कार्यक्रम जिले के नाथनगर, नवगछिया, सबौर, गोराडीह, जगदीशपुर, खरीक, सन्हौला, शाहकुंड और सुल्तानगंज प्रखंड में लगातार संचालित किए जा रहे हैं। वहीं बिहपुर, गोपालपुर, इस्माईलपुर, पीरपैंती, कहलगाँव, नारायणपुर और रंगरा चौक प्रखंडों में कार्यक्रम संपन्न हो चुके हैं। जिले के 1820 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य निर्धारित है।

सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा

महिलाएँ इन संवाद कार्यक्रमों के ज़रिए सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के अपने अनुभव भी साझा कर रही हैं। आयोजकों का कहना है कि इससे महिलाओं के बीच जागरूकता बढ़ रही है और शासन-प्रशासन तक उनकी समस्याएँ सीधे पहुँच रही हैं।