
भागलपुर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब से जुड़े मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां प्लॉटर राजकुमार के घर से शराब बरामद होने पर उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राजकुमार के घर पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान वहां से आधी बोतल विदेशी शराब और कई खाली बोतलें बरामद की गईं। मौके पर राजकुमार तो फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार महिला को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
राजकुमार फरार, तलाश जारी
इस मामले में डीएसपी-द्वितीय राकेश कुमार ने बताया कि राजकुमार और उसकी पत्नी दोनों के खिलाफ शराब निषेध कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। राजकुमार फरार है और उसकी तलाश के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
शराबबंदी के बावजूद हो रही है तस्करी
गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अवैध रूप से शराब का भंडारण और सेवन लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। प्रशासन की ओर से छापेमारी और सख्ती के बावजूद इस तरह के मामले सामने आना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं।