19 01 2024 pm modi khelo india 23633515
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 111वें संस्करण में खेलो इंडिया गेम्स 2025 का विशेष उल्लेख करते हुए बिहार की मेजबानी और युवाओं की प्रतिभा की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि बिहार के पांच शहरों में आयोजित इन खेलों में पूरे देश से 5,000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और इसे एक अविस्मरणीय आयोजन बना दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “खेलो इंडिया गेम्स 2025 की शानदार मेजबानी कर बिहार ने यह दिखा दिया है कि आज का बिहार युवाओं की ऊर्जा और नए भारत के सपनों को संजोने में पूरी तरह सक्षम है।”


भाजपा कार्यालय में हुआ ‘मन की बात’ का श्रवण

‘मन की बात’ कार्यक्रम को पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सामूहिक रूप से सुना गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार की सराहना करना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बिहार की बदलती छवि का प्रतीक बन गया है।”


नेता हुए शामिल, कार्यकर्ता हुए उत्साहित

कार्यक्रम के दौरान कई वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भिखू भाई दलसानिया, रेणु देवी, जिवेश कुमार, कृष्ण मंटू, भीम सिंह और संजीव चौरसिया शामिल थे। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के उद्बोधन को प्रेरणादायक बताया।


खेलों के जरिए नए बिहार की तस्वीर

‘खेलो इंडिया गेम्स 2025’ के सफल आयोजन ने न केवल राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाया है, बल्कि युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने का मार्ग भी प्रशस्त किया है। बिहार की इस सफलता को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय मंच से सराहा जाना, राज्य के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।