भागलपुर। 3 जून 2025 — भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को जिलाधिकारी भागलपुर एवं नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर को पत्र लिखकर वार्ड संख्या 29, बरारी स्थित विद्युत शवदाह गृह को तत्काल चालू कराने की मांग की है।
विधायक अजीत शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया कि दिनांक 29 मार्च 2025 से यह विद्युत शवदाह गृह बंद पड़ा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हो रही परेशानी
पत्र में विधायक ने लिखा कि लंबे समय से विद्युत शवदाह गृह बंद रहने के कारण उन परिवारों को परेशानी हो रही है, जो आर्थिक रूप से महंगे अंतिम संस्कार का खर्च वहन नहीं कर सकते। ऐसे लोगों के लिए यह शवदाह गृह बड़ी सुविधा थी।
उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए शवदाह गृह की मरम्मती व आवश्यक मरम्मत कार्य कराकर जल्द से जल्द इसे चालू किया जाए।
नगर निगम व प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा
विधायक अजीत शर्मा ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम और जिला प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर जनसुविधा से जुड़ी इस अहम व्यवस्था को पुनः बहाल करेगा।
