IMG 20250603 WA0145
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। 3 जून 2025 — विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को भागलपुर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया।

IMG 20250603 WA0133

रैली समाहरणालय परिसर से प्रारंभ होकर सैंडिश कंपाउंड मैदान तक निकाली गई। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं और भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

नारे लगाते हुए किया मतदान के प्रति जागरूक

रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने पूरे मार्ग में “साइकिल चलाओ, वोट बढ़ाओ” और “साइकिल चलाओ, मतदान कराओ” जैसे उत्साही नारे लगाकर आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।

स्वास्थ्य, पर्यावरण और लोकतंत्र का मिला संदेश

मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे ईंधन की भी बचत होती है और प्रदूषण कम होता है। इसके साथ ही साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश दिया गया है कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा अपना नाम मतदाता सूची में जरूर दर्ज कराएं। साथ ही, 17-18 वर्ष के युवक-युवतियां भी प्रपत्र-6 भरकर अपना नाम जुड़वाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें, ताकि आने वाले चुनाव में वे भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा सकें।

संपूर्ण शहर में जागरूकता का माहौल

साइकिल रैली के दौरान शहर में जागरूकता का सकारात्मक माहौल देखने को मिला। आम लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य, पर्यावरण और मतदान — तीनों को बढ़ावा मिलता है।