IMG 20250620 WA0092 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 21 जून 2025:खगड़िया से लोकसभा सांसद राजेश वर्मा शनिवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय में एक पुराने आपराधिक मामले में सशरीर पेश हुए। यह मामला उस समय का है जब वे भागलपुर नगर निगम के उप महापौर के पद पर कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम कार्यकाल के दौरान सांसद वर्मा के खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले की सुनवाई के सिलसिले में वे न्यायालय पहुंचे और जमानत के लिए आवेदन दिया। कोर्ट ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए जमानत मंजूर कर ली

सांसद की पेशी को देखते हुए न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही, हालांकि पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

फिलहाल यह मामला न्यायिक प्रक्रिया में है और आगे की सुनवाई नियत तिथि पर की जाएगी।