
पीरपैंती (भागलपुर), 21 जून 2025:कपारी गांव में घरेलू विवाद के बाद एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय सदानंद कापरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को हुई इस घटना में युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले रूबी देवी से हुई थी, जो वर्तमान में आठ माह की गर्भवती हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद युवक ने यह गंभीर कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती थाना पुलिस और डीएसपी अर्जुन कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजन फिलहाल किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।