
सुल्तानगंज (भागलपुर), 21 जून 2025:विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को मालदा रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) शिव प्रसाद ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रेल विभाग के अन्य अधिकारी, रेल पुलिस एवं स्टेशन मास्टर गिरीश कुमार भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था, स्वच्छ शौचालयों की उपलब्धता, कांवरिया सेवा शिविर, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, जल निकासी व सड़क मरम्मत जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
हालांकि, स्टेशन रोड की मरम्मत को लेकर सांसद प्रतिनिधि पवन केसरी और एडीआरएम के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। सांसद प्रतिनिधि द्वारा जब रोड मरम्मती की मांग की गई, तो एडीआरएम ने इसे रेल विभाग के दायरे से बाहर बताते हुए असमर्थता जताई और केवल कच्चे नाले के निर्माण की बात कही। इसके बाद एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) को लेकर डीआरएम से दूरभाष पर वार्ता हुई, जिसके आधार पर संबंधित विभाग से पत्र जारी करने के बाद आगे की कार्रवाई तय की गई।
मीडिया से बातचीत में एडीआरएम शिव प्रसाद ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि देवघर जाने वाली अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सुल्तानगंज सहित प्रमुख स्टेशनों पर विशेष ठहराव की व्यवस्था होगी।
रेल विभाग द्वारा इस बार सुल्तानगंज से देवघर तक की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।