IMG 20250701 WA0089
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिए सटीक दिशा-निर्देश, जागरूकता और डेटा संग्रहण पर विशेष जोर

भागलपुर, 1 जुलाई 2025: विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को समीक्षा भवन, भागलपुर में जिला पदाधिकारी-सह-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, एनसीसी, एनएसएस एवं जीविका प्रतिनिधि शामिल हुए।

डेटा संग्रहण में तेजी लाने पर विशेष बल

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रीय कर्मियों को प्रशिक्षण देकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को गणना पत्रक भरने में सहयोग करें। इसके तहत:

  • जिला कल्याण पदाधिकारी – विकास मित्रों के माध्यम से सहयोग करें
  • सिविल सर्जन – आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दें
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी – बीएलओ वॉलंटियर्स को प्रशिक्षित करें
  • डीपीएम जीविका – कम्युनिटी मोबिलाइज़र और बीपीएम की मदद लें
  • आईसीडीएस – महिला पर्यवेक्षिकाओं के सहयोग से कार्य करें

प्रशिक्षण प्राप्त कर्मी अपने अधीनस्थों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि गणना पत्रक शीघ्र और सही ढंग से संग्रहित हो सके।


एनसीसी और एनएसएस की भागीदारी भी सुनिश्चित

47 बिहार एनसीसी के कर्नल राणा और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार से भी कार्यक्रम में जागरूकता बढ़ाने में सहयोग का आग्रह किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र वार वॉलंटियर्स के समूह बनाए जाएं, और बीएलओ स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किया जाए जिसमें संबंधित बीएलओ, वॉलंटियर्स और सुपरवाइज़र सम्मिलित हों ताकि कार्यों का अनुश्रवण बेहतर ढंग से किया जा सके।


प्रमाण पत्र निर्गमन के लिए विशेष पहल

दियारा क्षेत्र और महादलित टोलों में जाति एवं निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता को देखते हुए विशेष टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रमाण पत्र निर्गत करने से पूर्व पूरी तरह से जांच-परख आवश्यक है। जिनके पास वैध प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें साक्ष्य आधारित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।


ईपिक कार्ड से जुड़ा दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार वर्ष 2003 की मतदाता सूची में जिनका नाम है, उन्हें प्रमाण के लिए अलग दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी मतदाता को उस समय का ईपिक नंबर ज्ञात नहीं है, तो वह मतदान केंद्र का भाग संख्या और नाम का क्रम संख्या अंकित करके अपना दावा कर सकता है।


सभी पंचायतों में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तैनात

डॉ. चौधरी ने बताया कि हर तीन पंचायतों पर एक प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की तैनाती की गई है, जो गणना पत्रक संग्रहण कार्य को गति देने में सहयोग करेंगे।


बैठक में शामिल प्रमुख अधिकारी:

  • उप विकास आयुक्त – श्री प्रदीप कुमार सिंह
  • नगर आयुक्त – श्री शुभम कुमार
  • अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।

भागलपुर जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई है, जिसमें विभागीय समन्वय, जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रियता और तकनीकी माध्यमों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। इस पहल से मतदाता सूची की शुद्धता और समावेशिता को एक नई दिशा मिलेगी।