WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250630 WA0036

सुल्तानगंज (भागलपुर) | भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में एक विवाहिता को दहेज की मांग को लेकर उसके पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने जान से मारने की धमकी और लाखों की छिनतई का भी आरोप लगाया है।

चार साल पहले हुई थी शादी, अब प्रताड़ना का शिकार

पीड़िता जनित खातून ने बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व कोलगामा गांव निवासी गुलफराज खान (पिता फिरोज खान) के साथ हुई थी। शादी के बाद जब कुछ वर्षों तक संतान नहीं हुई, तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

जनित का आरोप है कि,

“पति गुलफराज, ससुर फिरोज, सास रैहाना और देवर सलफराज मिलकर मुझे आए दिन मारते-पीटते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।”

नकद और जेवर की जबरन छिनतई, फिर घर से निकाला

पीड़िता ने आगे बताया कि उसके पास से 1 लाख 10 हजार रुपये नकद और लगभग 1.5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात जबरन छीन लिए गए। इसके बाद उसे घर से जबरन बाहर निकाल दिया गया।

ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं और मांग पूरी नहीं होने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय सुल्तानगंज थाना को दे दी गई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और घटना की सत्यता की पुष्टि में जुटी हुई है।


महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें