
भागलपुर | भागलपुर-खगड़िया मुख्य मार्ग पर भवानीपुर-पसराहा सीमा क्षेत्र के समीप रविवार देर रात दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जबरदस्त टक्कर से उड़े ट्रकों के परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के अगले पहिए टूटकर काफी दूर जा गिरे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पसराहा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फंसे हुए चालक व सहचालक को बाहर निकालकर नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
गंभीर हालत में मायागंज अस्पताल रेफर
चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान बांका जिला निवासी सहचालक अंकज कुमार और ट्रक चालक मनीष कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक झारखंड से गिट्टी लेकर खगड़िया की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। संतुलन खो देने के कारण दोनों ट्रक आमने-सामने टकरा गए।
पुलिस जांच में जुटी
पसराहा थाना की पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रकों को सड़क से हटाने का कार्य जारी है और घटना की जांच की जा रही है। साथ ही, घायलों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
तेज़ रफ़्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह?
लगातार हो रहे सड़क हादसों के मद्देनज़र यह घटना एक बार फिर वाहन चालकों की सतर्कता और ट्रैफिक नियमों के पालन की ज़रूरत को रेखांकित करती है।