IMG 20250522 WA0154
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 22 मई 2025: बिहार सरकार के खेल विभाग ने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत भागलपुर जिले के दो और प्रखंडों — खरीक और इस्माइलपुर — में आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दे दी है। इन दोनों प्रखंडों में लगभग दो-दो करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम बनाए जाएंगे।

खरीक प्रखंड के उच्च विद्यालय, खरीक और इस्माइलपुर प्रखंड के परबत्ता क्षेत्र में बनने वाले इन स्टेडियमों में दर्शकों के लिए दीर्घा, चारदीवारी, दो व्हीकल गेट, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, टॉयलेट ब्लॉक, समरसेबल पानी टंकी, नल, बिजली वायरिंग, पंखे और पवेलियन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इन दो स्वीकृतियों के साथ ही भागलपुर जिले के कुल 15 प्रखंडों में स्टेडियम निर्माण का लक्ष्य पूरा हो गया है। जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने जानकारी दी कि नारायणपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय नागर में भी स्टेडियम निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और अगले सप्ताह तक स्वीकृति मिलने की संभावना है।

खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार पूर्व में निर्मित स्टेडियमों में खेल गतिविधियों को सक्रिय रूप से संचालित किया जाएगा। इन स्टेडियमों का संचालन संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शारीरिक शिक्षकों की निगरानी में किया जाएगा।