
भागलपुर, 22 मई 2025:गृहरक्षक (Home Guard) पदों पर नामांकन को लेकर गुरुवार को भागलपुर जिले में शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या 01/2025 के अंतर्गत आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 1025 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।
परीक्षा के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण 47 अभ्यर्थियों की दौड़ की गणना पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि इन उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुनः 6 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।
1600 मीटर दौड़ में 326 सफल
1600 मीटर दौड़ में कुल 326 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए। सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना माप की जांच की गई, जिसमें से 18 उम्मीदवार निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं कर सके और असफल हो गए।
308 अभ्यर्थियों ने दी ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा
दूसरे चरण में ऊँची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में कुल 308 उम्मीदवार शामिल हुए। इनमें से 58 अभ्यर्थी चिकित्सीय जांच में अनफिट पाए गए, जबकि 250 उम्मीदवार फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए।
अगली परीक्षा 6 जून को
पुनः परीक्षा में शामिल होने वाले 47 उम्मीदवारों के लिए अगली तिथि 6 जून 2025 निर्धारित की गई है। प्रशासन ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष प्रक्रिया सुनिश्चित करने की बात कही है।