
भागलपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाने का निर्देश
भागलपुर, 4 जुलाई 2025।विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाने को लेकर अनुमंडल सदर, भागलपुर के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर की अध्यक्षता में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से मतदाता गणना प्रपत्र के सही ढंग से वितरण एवं संग्रहण की प्रगति पर फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि वांछित सूचनाओं का सतर्कता और पारदर्शिता से संकलन सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम लोकतंत्र को सशक्त करने की एक अहम कड़ी है, और इसमें सभी बीएलओ की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।