Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250703 WA0239

कहलगांव के जानिडीह में देर रात तक जुटी भारी भीड़, कांग्रेस नेता बोले – भाजपा विधायक को इस बार हटाना ज़रूरी

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भागलपुर जिले में राजनीतिक गतिविधियां तेज़ होती जा रही हैं। खासकर कहलगांव क्षेत्र में कांग्रेस ने देर रात तक चलने वाला जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। युवा कांग्रेस की ओर से “चलो पंचायत, चलो वार्ड” कार्यक्रम के तहत जानिडीह गांव में मंगलवार की रात एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे।

कार्यक्रम का उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाना और महागठबंधन सरकार बनने पर लागू होने वाली योजनाओं, जैसे माई-बहन-मान योजना की जानकारी देना था। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय राणा, नेता अमित आनंद यादव, और जिला अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा पर जमकर हमला

कांग्रेस नेताओं ने एनडीए सरकार को ‘जुमलेबाज़’ करार देते हुए कहा कि भागलपुर में कांग्रेस के समय विक्रमशिला पुल से लेकर NTPC जैसी बड़ी परियोजनाएं आईं, लेकिन उसके बाद अब तक कोई बड़ी फैक्ट्री या परियोजना शुरू नहीं हुई। उन्होंने कहा कि “आज तक भागलपुर में एक सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगी है।

कार्यक्रम में कहलगांव सीट से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन में नारे लगाए गए। अमित आनंद यादव ने लोगों से अपील की कि “प्रवीण सिंह को एक मौका दें और क्षेत्र की उपेक्षा करने वाली भाजपा विधायक को बाहर करें।

लोगों का समर्थन और सक्रियता

इस देर रात कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिली। नेताओं ने बताया कि कांग्रेस का यह अभियान पंचायत और वार्ड स्तर तक ले जाया जाएगा ताकि हर मतदाता तक पार्टी का संदेश पहुँचे और “एक विकल्प के तौर पर कांग्रेस को गंभीरता से लिया जाए।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें