
भागलपुर, 21 जून 2025:भागलपुर शहर के सूजागंज बड़ी बास मोहल्ले से एक 18 वर्षीय युवती रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई है। युवती के पिता ने कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बेटी गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे यह कहकर घर से निकली थी कि वह बड़े पापा से मिलने जा रही है, लेकिन इसके बाद अब तक वह घर वापस नहीं लौटी है।
परिजनों ने आसपास रिश्तेदारों और परिचितों के यहां पता करने की कोशिश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया। बेटी की चिंता में पिता ने कोतवाली थाना पहुंचकर लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि युवती की संभावित लोकेशन का पता लगाया जा सके। वहीं परिजन बेटी की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं।