
भागलपुर, 21 जून 2025:जोगसर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलीगंज निवासी सत्यजीत कुमार के पास से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब जब्त करते हुए सत्यजीत को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसका कोई नेटवर्क जुड़ा है या नहीं।