बेगूसराय (बिहार): बिहार के बेगूसराय जिले में एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। दुकानदार ने बकाया पैसे मांगे थे, जिसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया।
मोहम्मद मंजूर नाम के दुकानदार ने देबू नाम के व्यक्ति से 45 हजार रुपये लेने थे। जब मंजूर ने पैसे मांगे तो देबू ने उसे बगीचे में बुलाया। वहां पहुंचने पर देबू ने उसकी पिटाई की, हाथ-पैर बांधकर उसे बेहोश कर दिया और उसकी बाइक, मोबाइल और 7 हजार रुपये छीन लिए।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंची और मंजूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
