WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251009 000845864

पटना/दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने 25 उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) के सदस्य और किशनगंज से सांसद मोहम्मद जावेद ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा—
“25 सीटों को सीईसी ने क्लियर कर दिया है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।”


दिल्ली में हुई कांग्रेस CEC की बैठक

दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बिहार चुनाव के संभावित प्रत्याशियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने अपनी राय रखी।


कौन-कौन थे बैठक में शामिल?

बैठक की अध्यक्षता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने की।
वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।
इसके अलावा बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सीईसी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।


पुराने विधायकों पर कांग्रेस को भरोसा

राजेश राम ने संकेत दिया कि पार्टी अपने जीते हुए अधिकांश विधायकों को दोबारा टिकट देने के पक्ष में है।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि दो सीटों पर मंथन जरूरी है — बताया जा रहा है कि इनमें

  • चेनारी से मुरारी गौतम, और
  • बिक्रम से सिद्धार्थ सिंह के नाम शामिल हैं।

मुरारी गौतम ने आज ही कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जबकि सिद्धार्थ सिंह पिछले कई महीनों से एनडीए खेमे में देखे जा रहे हैं। ऐसे में इन दोनों का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है।


सीट बंटवारे के बाद नामों का ऐलान

राजेश राम ने साफ कहा कि
“जब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा नहीं होती, तब तक कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम सार्वजनिक नहीं करेगी।”

उधर, महागठबंधन के घटक दलों ने संकेत दिया है कि अगले 48 घंटे में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।


मुख्य बिंदु एक नज़र में

  • कांग्रेस ने 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर लगाई मुहर
  • सीईसी की बैठक में सोनिया, राहुल और खड़गे रहे शामिल
  • पुराने विधायकों को मिलेगा दोबारा मौका
  • मुरारी गौतम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
  • सीट शेयरिंग पर फैसला अगले 48 घंटे में संभव
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें