
समस्तीपुर (बिहार): बिहार के समस्तीपुर जिले में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव की है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात गांव में कुछ लोग नशा कर रहे थे। उसी समय श्रीराम सिंह नाम के युवक का उन लोगों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि नशे में धुत लोगों ने श्रीराम को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।