Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिवदीप लांडे के बाद बिहार की राजनीति में एक और अधिकारी की एंट्री, जानें कौन हैं IPS नुरुल होदा?

ByLuv Kush

अप्रैल 16, 2025
Bihar police dsp jpeg

बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर नई पार्टियां तो बन ही रही हैं साथ ही अधिकारियों की भी दिलचस्पी राजनीति में बढ़ रही है। कुछ दिनों पहले शिवदीप लांडे ने ‘हिंद सेना’ नाम से पार्टी बनाई है और अब 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे नुरुल होदा आज यानी बुधवार को ‘विकासशील इंसान पार्टी’ का दामन थामने जा रहे हैं। नुरुल होदा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि ये वक्फ कानून के विरोध में हैं। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि वो सीतामढ़ी जिले के किसी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

मो. नुरुल होदा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वो आरपीएफ में आईजी स्तर के अधिकारी थे। यूपीएससी से पूर्व इनका चयन अवर सेवा चयन परिषद और 39वीं बीपीएससी में भी हुआ था, लेकिन इन्होंने योगदान नहीं दिया था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सीतामढ़ी से ही की है। इसके बाद बिहार विश्वविद्यालय से रसायन शास्त्र और कालांतर में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की भी उपाधि हासिल की। नुरुल होदा अंग्रेजी के साथ उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं की भी जानकारी रखते हैं।

नुरुल होदा ने रेलवे सुरक्षा आयुक्त, धनबाद और आसनसोल के रूप में नक्सलवाद एवं अपराध नियंत्रण तथा संवेदनशील क्षेत्रों में रेलवे सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्य किया। इन्होंने नई रणनीतियों को लागू किया। वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (दिल्ली मंडल), उप-महानिरीक्षक (रेल अपराध) रेलवे बोर्ड और महानिरीक्षक (रेलवे) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रेलवे में यात्री सुरक्षा और अपराध नियंत्रण से संबंधित कई नवीन प्रयोग किए। आपको बता दें कि नुरुल होदा को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दो बार विशिष्ट सेवा पदक और दो बार महानिदेशक चक्र से सम्मानित किया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *