बड़ी खबर बिहार की सियासत से निकलकर के सामने आ रही है। विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया और महागठबंधन के साथी मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं। खबर है की मुकेश सहनी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मुलाकात की है। यह मुलाकात मंगलवार की देर रात हुई है रात के अंधेरे में मुकेश सहनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच मीटिंग हुई है। जिसमें आगे की राजनीतिक योजना पर चर्चा हुई है। विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि दोनों नेताओं की रात के अंधेरे में पटना में मुलाकात हुई है. इसके बाद अटकलें लगाईं जाने लगी है कि मुकेश सहनी जल्द ही महागठबंधन को छोड़कर NDA में आयेंगे. विश्वस्त जानकार बताते हैं कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मुकेश सहनी के बीच विस्तार से बात हुई है. बताया जाता है कि कई शर्तों को रखा गया है. VIP प्रमुख ने भी अपनी डिमांड रखी है. हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं है. लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है.
वहीं, वीआईपी की तरफ से एनडीए में जाने की खबर को खारिज किया जा रहा है. पार्टी ने कहा है कि मुकेश सहनी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच मीटिंग जैसी कोई बात नहीं है. मुकेश सहनी ने कहा है कि मैं दिलीप जायसवाल के पास क्यों जाउंगा ? मुझको साथ लेने की बात कहकर भाजपा अपने गठबंधन के नेताओं को सीट नहीं देगी. चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ अन्याय किया जाएगा.