Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ByKumar Aditya

मार्च 14, 2025
Gangrape

भागलपुर : नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में 11 मार्च को एक युवक ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। घटना को लेकर के बच्ची के परिजनों के द्वारा गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गोपालपुर पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

नवगछिया एसपी ने बताया कि शादी समारोह में लोगों के जाने के बाद घर में अकेला पाकर पड़ोस के दो युवक ने घर में घुसकर एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया । बच्ची के चिल्लाने की आवाज आयी जिस पर सोए हुए घर में रहे अन्य लोग जग गये। लोगों के हल्ला करने पर मौका का फायदा उठाकर दोनों युवक भाग गए। इस मामले में नामजद अभियुक्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *