शहर की साफ-सफाई और स्वच्छता समेत अन्य सुविधाओं का मुआयना करने नगर निगम के पार्षदों को दूसरे बड़े नगर निगम ले जाया जाएगा। नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
इस बीच बैठक में मौजूद 34 पार्षदों में से अधिकांश ने एकमत से इंदौर तथा अयोध्या घुमाने का प्रस्ताव रखा। इस बाबत बैठक में मौजूद महापौर व नगर आयुक्त ने पार्षदों को घूमने के लिए बाहर ले जाए जाने को स्वीकृति दे दी। हालांकि इन्हें इंदौर ले जाया जाएगा या फिर अयोध्या, इस पर अगली बैठक में निर्णय होगा। दरअसल, नगर निगम के राजस्व व्यय मद के माइनर हेड खाते के माध्यम से पार्षदों के लिए किये गए व्यय यात्रा मद से यह व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए निगम की ओर से 25 लाख 30 हजार रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
पार्षदों के यात्रा मद में है इसका प्रावधान बैठक के दौरान अधिकांश पार्षदों ने मांग उठाई कि पूर्व में निगम के पार्षदों को यात्रा व्यय मद से देश के दूसरे शहरों की सुविधा व व्यवस्था का भ्रमण के माध्यम से मुआयना कराया जाता था। लंबे समय से यह बंद हो गया है। अब जब एक बार फिर से नगर निगम की ओर से पार्षदों के यात्रा मद में इसका प्रावधान किया गया है, तो इसका उपयोग होना चाहिए। इस बाबत महापौर डॉ. बसुंधरा लाल व नगर आयुक्त डॉ. प्रीति शेखर ने इसे स्वीकृति दे दी। महापौर ने कहा कि जल्द ही आगामी बैठक में जगह का चयन कर इसकी योजना बनाई जाएगी।
स्वच्छ बिहार के लिए नामित होंगे नोडल पदाधिकारी
भागलपुर। सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के लिए निर्धारित ‘स्वच्छ कार्यालय’ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के लिए नोडल पदाधिकारी को नामित किया जाएगा। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग को अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर देने को कहा है। विभाग ने पदाधिकारियों के पदनाम और ईमेल एड्रेस भी देने को कहा है। इस संबंध में डीएम और आयुक्त को भी पत्र दिया गया है।