Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

दरभंगा | 29 मई 2025 — बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में अज्ञात अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मधुबनी जिले के परसौनी निवासी शिक्षक मंसूर आलम प्रतिदिन की तरह अपनी साइकिल से प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर निस्ता जा रहे थे। इसी दौरान भरवाड़ा-कमतौल मार्ग पर घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई

मंसूर आलम वर्ष 2006 से उर्दू शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरवाड़ा शंकरपुर में किराए के मकान में रहते थे।

हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर दो) ज्योति कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस स्कूल के अन्य शिक्षकों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है।”

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच (DMCH) भेजा गया है। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे कोई पूर्व रंजिश या साजिश हो सकती है, हालांकि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मंसूर आलम की इस तरह निर्मम हत्या से शिक्षक समुदाय में भी आक्रोश व्याप्त है। कई स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरियों पर सवाल उठाए हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें