
पटना | 28 मई 2025 — इंटरनेट पर अपनी खास शैली में पढ़ाने वाले मशहूर यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने खुलासा किया है कि उन्होंने इस महीने की शुरुआत में गुपचुप शादी रचा ली है। उन्होंने यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य संघर्ष के चलते लिया और शादी की बात सार्वजनिक नहीं की।
खान सर ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “जब सैन्य संघर्ष चल रहा था, उस दौरान मैंने शादी कर ली। मैंने अब तक आप लोगों को यह बात नहीं बताई थी।”
वीडियो में यह खबर सुनते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई और खान सर को उन्हें शांत करना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि वे शादी को टालना चाहते थे ताकि देश की सेवा कर रहे सैनिकों के लिए कुछ कर सकें, लेकिन उनके माता-पिता पहले से सब कुछ तय कर चुके थे और इस वजह से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।
खान सर ने आगे बताया कि उन्होंने इस शर्त पर शादी के लिए हामी भरी कि किसी को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं जिस मुकाम पर आज हूं, उसका पूरा श्रेय अपने विद्यार्थियों को देता हूं। अगर कोई समारोह होता, तो उसमें मेरे छात्र जरूर शामिल होते।”
अब जब सीमा पर स्थिति सामान्य हो गई है, खान सर ने अपने छात्रों से भविष्य में दावत देने का वादा किया है।
उनके इस ईमानदार और भावुक बयान ने उनके चाहने वालों के बीच एक बार फिर उनकी लोकप्रियता को बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर उनके शादी के इस अंदाज़ और राष्ट्रप्रेम की भावना की जमकर तारीफ हो रही है।