
कहलगांव (भागलपुर)। प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में छह साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना 11 मई की बताई जा रही है, जब बच्ची अपने गांव के समीप नदी किनारे स्थित आम के बाग में बकरी चराने गई थी। उसी दौरान एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर बाग में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के समय बच्ची की मां मायके गई हुई थीं, जबकि पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जाते हैं। मां के वापस लौटने के बाद जब बच्ची ने आपबीती बताई तो उन्होंने अमडंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण शनिवार को कराया गया है और आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
नोट: रिपोर्ट में पीड़िता की पहचान गोपनीय रखी गई है। इस प्रकार की घटनाओं की रिपोर्टिंग में सभी कानूनी और नैतिक मानकों का पालन किया गया है।