
नई दिल्ली/भागलपुर:केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पीएम मित्र योजना के तहत प्रस्तावित मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए बिहार के भागलपुर जिले को चयनित किए जाने की अपील की है।
चिराग पासवान ने पत्र में बताया कि भागलपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में पार्क के लिए आवश्यक 1000 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने लिखा कि भागलपुर का रेल, सड़क और हवाई संपर्क बेहतर है, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति से लेकर तैयार वस्त्रों के परिवहन तक की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो सकेगी।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भागलपुर ऐतिहासिक रूप से रेशम उद्योग और पारंपरिक बुनकरी का केंद्र रहा है। यहाँ का बुनकर समुदाय और नवयुवक वर्ग पहले से मौजूद हैं, जिन्हें आधुनिक कौशल प्रशिक्षण देकर उच्च गुणवत्ता वाला वस्त्र उत्पादन सुनिश्चित किया जा सकता है।
चिराग ने कहा कि यदि भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होती है, तो इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम मित्र योजना के तहत देशभर में मेगा टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य भारत को वैश्विक कपड़ा हब के रूप में विकसित करना है।