IMG 20250629 WA0012
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास देर रात हुआ हादसा, निर्माण में फिर बाधा

भागलपुर, 29 जून 2025।बिहार के भागलपुर जिले में कोसी नदी पर बन रहा एनएच-106 फोरलेन पुल एक बार फिर दुर्घटना का शिकार हो गया है। हरिओ के त्रिमुहान घाट के पास देर रात हुए हादसे में पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, रात करीब 2 बजे जब पुल पर एक भारी वोल्वो लोडर से सिगमेंट ले जाया जा रहा था, तभी लोडर का प्रेसर पाइप अचानक फट गया। तेज झटके के कारण सिगमेंट को बांधने वाली रस्सी टूट गई और एक सिगमेंट नीचे गिर गया। इसके कारण पुल का 40 फीट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और आसपास के 5 सिगमेंट भी टूटकर गिर गए

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

हैरानी की बात यह है कि इसी स्थान पर पूर्व में दो बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं—एक बार तैयार पिलर तेज बहाव में बह गया था और दूसरी बार पिलर धंस गया था। इसके बाद अभियंताओं की सलाह पर यहां दो अतिरिक्त पिलर बनाए गए थे।


बिहार का सबसे बड़ा फोरलेन पुल

इस पुल का निर्माण बिहपुर से फुलौत (एनएच-106 मिसिंग लिंक) के बीच किया जा रहा है।

  • पुल की लंबाई: 6.94 किलोमीटर
  • दोनों ओर सड़क निर्माण: 21.988 किलोमीटर
  • निर्माण लागत: ₹996 करोड़
  • निर्माण एजेंसी: एफकॉन कंपनी (मुंबई)
  • निर्धारित पूर्णता: वर्ष 2026

प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला

इस महत्त्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी गई थी। इसे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली जीवनरेखा माना जा रहा है।


परिवहन को मिलेगी गति, कनेक्टिविटी में सुधार

एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस पुल के बन जाने से उत्तरी और दक्षिणी बिहार के बीच सड़क संपर्क बेहद सुलभ हो जाएगा। भारी वाहनों और आम नागरिकों की आवाजाही में लगने वाला समय घटेगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।


अभी भी जारी है निर्माण कार्य

हालांकि इस हादसे से निर्माण कार्य को एक बार फिर झटका लगा है, लेकिन संबंधित एजेंसियों का दावा है कि मरम्मत व निरीक्षण के बाद कार्य शीघ्र बहाल कर लिया जाएगा। प्रशासन ने घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं।