Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रील बनाने के चक्कर में 6 युवक-युवती गंगा में डूबे : दो ने तैरकर बचाई जान : चार अब भी लापता

ByLuv Kush

मई 18, 2024
IMG 0672

रील बनाने का नशा युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। खुद को वायरल करने के चक्कर में युवा किसी भी हद को पार करने लगे हैं। हालांकि कभी-कभी रील के चक्कर में उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। ऐसा ही एक मामला खगड़िया से सामने आया है। जहां नदी में रील बनाने के चक्कर में छह युवक-युवतियां डूब गए। घटना अगुवानी गंगा घाट की है।

दरअसल, शनिवार को कुछ लड़के और लड़कियां अगुवानी घाट पर रील बनाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पांच युवक और एक युवती गंगा में डूब गए। एक युवक और एक युवती तो किसी तरह से जान बचाकर गंगा से बाहर निकल आए लेकिन चार लड़के गंगा के गहरे पानी में चले गए। बाल-बाल बचे दोनों युवक-युवती को भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।