Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में विद्युत शवदाह गृह का संचालन बंद

ByKumar Aditya

मई 6, 2024
images 2

भागलपुर के बरारी श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह में तकनीकी खराबी के कारण शनिवार से बंद कर कर दिया गया है। पिछले तीन माह से इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसे समय रहते कंपनी ने दुरुस्त नहीं किया।

इसके कारण चिमनी से काले रंग का राख आसपास के क्षेत्र में फैल रहा है। जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। निगम के स्वास्थ्य प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शनिवार से विद्युत शवदाह गृह का मशीन बंद है। संचालित करने वाली कंपनी को इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से इसे ठीक करने का काम शुरू हो जाएगा।