Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पत्नी प्रेमी संग हुई फरार तो बीच सड़क पर एक दूसरे के हो गए जीजा – साली

ByKumar Aditya

मई 4, 2024
Screenshot 20240504 135934 WhatsApp

भागलपुर : बिना ढोल बाजे और तामझाम के बीच सड़क पर एक अनोखी शादी देखने को मिली. जब घर वालों की मौजूदगी में एक दूजे के हो गए जीजा और साली.

पूरा मामला भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समीप एक मंदिर के पास का है. भागलपुर के नाथनगर थाना के भवनाथपुर के रहने वाले रिश्ते में जीजा मदन पासवान और पीरपैंती के ही रहने वाली साली आरती भगवान को साक्षी मानकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करते हुए शादी रचा ली.अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड पड़ी.

आपको बता दें कि मदन पासवान चार बच्चों का पिता है और उसकी पत्नी कुछ महीने पूर्व अपने प्रेमी के साथ बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी.इसके बाद अपने बच्चों के परवरिश के लिए चिंतित मदन का दिल अपने ही रिश्ते के साली आरती पर आ गया. उसके बाद दोनों परिवार के रजामंदी होने पर पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज किया और उसके बाद भागलपुर सीनियर एसपी कार्यालय के समीप मंदिर में दुल्हन के जोड़े में आए आरती के मांग को मदन ने भरते हुए मानो दुनिया की सारी खुशी पा ली.

शादी के बाद नव विवाहित जोड़ी काफी खुश दिखे.