Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘खत्म हो जाएगी लालू की पारिवारिक जमींदारी…, ‘ बोले विजय सिन्हा और सम्राट … बिहार को लुटने के बाद अब देश लुटने का प्लान नहीं होगा सफल

ByLuv Kush

अप्रैल 20, 2024
IMG 0088

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। इसके बाद अब राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि बीजेपी की 400 पार वाली फिल्म पहले ही दिन सुपर फ्लॉप हो गई है। इसके बाद अब इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि इस बार पारिवारिक जमींदारी खत्म हो जाएगी।

विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव क्या कहेंगे! क्या कभी वह अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए हैं। मैं साफ तौर पर करता हूं कि उनकी पारिवारिक जमीदारी समाप्त हो जाएगी इस बार के चुनाव में। उनके परिवार का एक भी सदस्य चुनाव नहीं जीतेगा और उन लोगों का खाता भी नहीं खुलेगा। बिहार को लुटने वाले बिहार को बर्बाद करने वाले अब दिल्ली जाकर देश को लुटने का काम करेंगे। आखिर उनके पास कौन सा विजन है? बिहार की जनता उन्हें यह अवसर नहीं देने जा रही है और वह यह गलती कभी नहीं करेगी।

उधर, राहुल गांधी के कटिहार आगमन को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं तो दूसरे के क्षेत्र में आकर कितना वोट दिलवा सकते हैं। इसके अलावा सम्राट ने कहा कि आज ऐसे नेता बिहार आ रहे हैं, जिन्होंने लालू यादव को मुखिया तक नहीं बनने देने का प्रण लिया है। लालू यादव को सड़क पर लाकर खड़ा करने का काम किसी ने किया है, तो उस व्यक्ति का नाम है राहुल गांधी।