Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:बरारी थाने में बाहरी शख्स के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक, एसपी सिटी ने दिये निर्देश

ByKumar Aditya

जनवरी 1, 2024
images 2024 01 01T084750.927 jpeg

भागलपुर के बरारी थाना में बैठ मनमानी करने के आरोपी बाहरी शख्स पिंटू के थाना परिसर में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक को कहा गया है। एसपी सिटी अमित रंजन ने इसको लेकर डीएसपी सिटी और बरारी थानेदार को निर्देश दिया है।

पिंटू पर आरोप है कि वह अवैध कारोबार में संलिप्त रहता है और पीड़ित को परेशान करता है।