Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर:युवा जदयू के नगर टीम का हुआ विस्तार

ByKumar Aditya

नवम्बर 4, 2023 #Bhagalpur JDU, #Bhagalpur news
Screenshot 20231104 222349 Gallery

भागलपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सोमू राज ने जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, जदयू सोशल मीडिया संयोजक रविश रवि, पूर्व युवा नगर विधानसभा प्रभारी तहसीन शबाब और नगर सैक्टर युवा अध्यक्ष नजीस अहमद के उपस्थिति में शनिवार को युवा प्रकोष्ठ के नगर पदाधिकारियों की सूची जारी किया।

इसमें 8 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव और 15 सचिव बनाए गए जिसमें महानगर के हर क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों को जगह दिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की नीति, सामाजिक न्याय के सोच एवम विकास संबंधित योजनाओं का लाभ हर समुदाय एवम जन जन तक पहुंचाया जा सके। सूची जारी करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने नवनियुक्त युवा उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए आगामी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवम् विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाते हुए लोकसभा चुनाव में लग जाने का अपील किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *