20250528 221644
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 28 मई 2025 — भागलपुर जिला में गृहरक्षक (Home Guard) पद के लिए चल रही चयन प्रक्रिया के तहत आज शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत आयोजित इस परीक्षा में कुल 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, जिनमें से 1033 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

369 उम्मीदवार दौड़ में सफल

परीक्षा की शुरुआत 1600 मीटर की दौड़ से हुई, जिसमें 1033 में से 369 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। इसके बाद इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीना माप की प्रक्रिया हुई, जिसमें 32 उम्मीदवार मानकों पर खरे नहीं उतर पाए और असफल घोषित कर दिए गए।

खेल परीक्षण और मेडिकल जांच

इसके बाद कुल 337 उम्मीदवारों ने लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक जैसी फिजिकल एक्टिविटीज़ में भाग लिया। इन सभी की चिकित्सीय जांच (Medical Examination) भी की गई, जिसमें 59 उम्मीदवार अनफिट पाए गए।

अंततः आज की पूरी प्रक्रिया के अंत में 278 उम्मीदवार मेडिकल जांच में फिट पाए गए और उन्हें दैनिक रूप से सफल घोषित किया गया है।

सुव्यवस्थित रही चयन प्रक्रिया

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था एवं उम्मीदवारों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया।